दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट की आईटी बिल्डिंग में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दोपहर को आग लग गई. आग लगने के फौरन बाद दमकल की छह गाड़ियां उसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई.


शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ने एक कमरे से दूसरे कमरे को चपेट में लेते हुए पूरी बिल्डिंग को लिया आगोश में. अभी तक इसमें से 50 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आग से ज्यादा धुआं फैल रहा है. अंदर फंसे हुए लोगों को निकाला गया.


अग्निशमन विभाग के पास दोपहर 3.24 बजे आग लगने के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अंदर फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. इस बारे में और अधिकारी का अभी इंतजार है कि आखिर इस आग के पीछे क्या वजह है और इसमें कितने का क्या नुकसान हुआ है.






ये भी पढ़ें: Retail inflation spikes: खुदरा मुद्रास्फीति मई में उछलकर 6.3 प्रतिशत हुई, छह महीने में सबसे ऊंची दर