नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकास भवन में स्थित दिल्ली महिला आयोग (DCW) के दफ्तर में आज आग लग गई. आग की सूचना के फौरन बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग को करीब छह बजे आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद मौके पर आठ गाड़ियों को भेजा गया. DCW के अधिकारियों के मुताबिक, आग कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी थी और उस वक्त दफ्तर में 22 से 25 लोग मौजूद थे.