दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात आग लग गयी. ये आग अस्पताल के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर रात के करीब साढ़े दस बजे आग लगी. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां को मौके पर भेजी गया. अब आग पर काबू पा लिया गया है. इस आगजनी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.


 






दमकल विभाग के बताया कि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक कन्वर्जन ब्लॉक पर मरीज नहीं होते. इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस बने हैं. दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि कारणों का आंकलन करना अभी जल्दबाजी होगी.


ये भी पढ़ें-
UP: भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो पड़ोसी के घर पहुंचे बच्चे, बोले- 3 दिन से भूखे हैं...मर गए हैं पापा 


कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में प्रसव के बाद ज्यादा महिलाओं की मौत: ICMR की स्टडी


DTC ने एक हजार बसों की खरीद ठंडे बस्ते में डाली, BJP ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप