Delhi Fire: गांधी नगर कपड़ा मार्केट की दुकान में भीषण आग- 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर, सीएम रख रहे नजर
Gandhi Nagar Fire: दिल्ली की कपड़ा मार्केट गांधी नगर इलाके में शाम करीब 5.40 मिनट पर एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.
![Delhi Fire: गांधी नगर कपड़ा मार्केट की दुकान में भीषण आग- 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर, सीएम रख रहे नजर Fire breaks out in a shop in Gandhi Nagar cloth market 30 fire tenders at the spot Delhi Fire: गांधी नगर कपड़ा मार्केट की दुकान में भीषण आग- 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर, सीएम रख रहे नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/40249e0236ff005db9496047c704ce2c1664987867542330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire In Delhi: दिल्ली के गांधीनगर में भीषण आग लगने की खबर है. फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी नगर की नेहरू गली में मौजूद जय अंबे नाम की दुकान में शाम 5.40 मिनट पर ये आग लगी. इस भीषण आग लगने की घटना के बाद 35 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए. घटना में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
आग किस वजह से लगी इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ईश्वर से सभी के सलामती की कामना की.
BREAKING NEWS | दिल्ली के गांधी नगर कपड़ा मार्केट में आग
— ABP News (@ABPNews) October 5, 2022
- दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं @Sheerin_sherry | @varunjainNEWS https://t.co/p8nVQWGCTx #BreakingNews #Delhi #GandhiNagar #Fire pic.twitter.com/q6m2z7aKE7
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए लिखा, "गांधीनगर की कपड़ा मार्केट में आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण. दमकल विभाग आग बुझाने के काम में मुस्तैदी से जुटा है. ज़िला प्रशासन से मैं घटना की सारी जानकारी ले रहा हूं. प्रभु श्री राम सबको कुशल मंगल रखें.
गांधीनगर की कपड़ा मार्केट में आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। दमकल विभाग आग बुझाने के काम में मुस्तैदी से जुटा है। ज़िला प्रशासन से मैं घटना की सारी जानकारी ले रहा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2022
प्रभु श्री राम सबको कुशल मंगल रखें। https://t.co/og5jcbvc9a
संकरी गलियां बनीं समस्या
सूत्रों के मुताबिक आग पर काबू पाने में बड़ी समस्या सामने आ रही हैं. जहां आग लगी है, वहां आस-पास और संकरी गली में पानी का कोई स्रोत नहीं है. इसलिए दमकल को दूर पार्क करना पड़ता है. आग पर काबू पाने के लिए करीब 150 दमकल कर्मियों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)