मुंबई: दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में एक बाजार में एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गयी. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.


बताया जा रहा है कि ये आग बीती शाम तकरीबन 4 बजे इस्माइल नामक बिल्डिंग में लगी थी. जिसपर रात 11 बजे तक काफी हद तक काबू पा लिया गया था. लेकिन देर रात एक बार फिर शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई और बगल की दो से तीन इमारत के भी कुछ हिस्सों ने आग पकड़ ली.


इस बिल्डिंग में एक कमर्शियल मार्किट है और मोबाइल, परफ्यूम्स वगैरह की दुकान है. राहत की बात ये है कि जिस वक्त यहां आग लगी तो इस बिल्डिंग में कुछ 12-13 लोग मौजूद थे, जिसे बगल की मस्जिद से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.


इस पूरे रेस्क्यू आपरेशन में फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी घायल हुए है जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर 10-12 फायर टेंडर मौजूद हैं.


इसे भी पढ़ें
Hathras Rape Case: जनता है उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार से गुस्सा |ABP Uncut
Hathras Case: Shaheen Bagh की Bilkis Dadi ने दोषियों के लिए की फांसी की मांग