Mumbai LIC Building Fire: मुंबई के गिरगांव में एलआईसी (LIC) बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर गुरुवार (9 फरवरी) को अचानक आग (Fire) लग गई. जैसे ही लोगों को आग लगने का पता चला उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले बुधवार (8 फरवरी) को ही मुंबई के बोरीवली वेस्ट इलाके में एक गोदाम में भी भीषण आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर गई थीं. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया था.
बीते साल भी एलआईसी के कार्यालय में लगी थी आग
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. बीते साल भी मुंबई में एलआईसी के कार्यालय में आग लगी थी. 7 मई 2022 को मुंबई के सांताक्रूज इलाके में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय भवन में आग लगी थी.
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था
दो मंजिला इमारत में सुबह के समय लगी थी. आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया था. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. दमकल अधिकारियों ने बताया था कि आग दो मंजिला एलआईसी (LIC) कार्यालय के वेतन बचत योजना खंड में लगी थी.
ये भी पढ़ें-