(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाहदरा की झुग्गी बस्तियों में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची का जला हुआ शव मिला
शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके की झुग्गी बस्तियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसमें छह साल की एक बच्ची का जला हुआ शव मिला.
नई दिल्ली: शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके की झुग्गी बस्तियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसमें छह साल की एक बच्ची का जला हुआ शव मिला. दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे लगी आग में लगभग 300 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. उन्होंने बताया कि दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर शाम पौने चार बजे काबू पा लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि आग बुझने के बाद लड़की का शव मिला. उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. डीसीपी(शहादरा) नुपुर प्रसाद ने बताया कि जिस समय आग लगी थी ये लड़की भी कहीं दिखाई नहीं दी थी. उन्होंने बताया कि ये लड़की कलुआ हो सकती है जो कि अपनी मां की इकलौती संतान थी.
अधिकारी ने बताया कि जब मलबा हटाया जा रहा था तब ये लड़की हमें राम विलास नाम के एक शख्स के झुग्गी में मिली थी. बताया जा रहा है कि राम विलास लड़की का चाचा है. प्रसाद ने बताया कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि झुग्गी में सिलेंडर वगैरह होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई, जिसकी वजह से यहां के निवासियों को भारी नुकसान हुआ है.