Chemical Factory Fire: उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार (13 अगस्त) को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची हैं. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 


दिल्ली फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 3:10 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 16 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि गोदाम से विस्फोटों की भी सूचना मिली है क्योंकि केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गई और विस्फोट हो गया. 


आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकलकर्मी


भीषण आग लगने के कारण फैक्ट्री की छत और दीवार का एक बड़ा हिस्सा भी गिर पड़ा है. रविवार का दिन होने के कारण किसी के फंसे होने की कोई आशंका नहीं है. फैक्ट्री के आसपास की इमारतों को भी समय रहते खाली करा दिया गया था. फिलहाल दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.


एम्स के एंडोस्कोपी रूम लगी थी आग


इससे पहले सोमवार (7 अगस्त) को दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियों को अस्पताल पहुंचाया गया था. फायर ब्रिगेड को दोपहर 12 बजे मुख्य एम्स भवन की पुरानी राज कुमारी ओपीडी में दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया था. 


दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने ने बताया था, "एम्स के इमरजेंसी वार्ड से 11.54 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, कुल 8 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. एबी-2 वार्ड के 31 मरीजों को आईसीयू और एबी-7 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था."


ये भी पढ़ें: Nuh Violence: 'NIA करे नूह हिंसा की जांच', हिंदू महापंचायत में 51 लोगों की कमेटी ने उठाई मांग