Bengaluru Bus Fire: बेंगलुरु से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी बस में आग लगने से उसमें सो रहे कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना लिंगधीरनहल्ली में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस स्टैंड की है. पुलिस ने शुक्रवार (10 मार्च) को इस घटना की जानकारी दी है. 


डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बार्गी के अनुसार, सुमनहल्ली बस डिपो की बीएमटीसी बस में आग लग गई. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बस चालक प्रकाश ने सबसे पहले इस आग को देखा और उसने सुबह करीब 4:45 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना दी. डीसीपी ने बताया कि बस चालक ने गुरुवार (9 मार्च) रात करीब 10:30 बजे डी ग्रुप स्टॉप पर बस को खड़ा किया था.


रेस्टरूम में सो रहा था ड्राइवर


उन्होंने बताया कि बस का ड्राइवर बस को डिपो में खड़ी करके वहां बने रेस्टरूम में सोने चला गया था. जबकि कंडक्टर बस में ही सो गया था. इस दौरान बस में आग लग गई, जिसमें कंडक्टर 80 प्रतिशत जल गया और उसकी मौत हो गई. मृतक कंडक्टर की पहचान मुथैया स्वामी के रूप में हुई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. 


प्रमोद लेआउट इलाके में भी आग लगी


डीसीपी लक्ष्मण ने बताया कि इससे पहले आज यानी शुक्रवार (10 मार्च) को ब्याटारायणपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रमोद लेआउट इलाके में प्लास्टिक की बोतलों और अन्य कबाड़ संग्रह स्थल पर रात करीब 12 बजे आग लग गई. आग बुझाने के लिए कुल आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है.


महाराष्ट्र में भी आग की सूचना


महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पांच मंजिला इमारत में एक दुकान में आग लगने की सूचना है. ग्राउंड फ्लोर की दुकान में भीषण आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 30 परिवारों को वहां से निकाला गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने इस घटना की जानकारी दी है. 


ये भी पढ़ें-Court News: 'करता हूं कैश का काम, चाहिए बंदूक', कोर्ट ने भी डिजिटल पेमेंट करने की कही थी बात, अब गुजरात हाईकोर्ट ने पलटा फैसला