Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह सवेरे आग लग गई.  मिली जानकारी पर दमकल विभाग इलाके में आग बुझाने के लिए पहुंचा. ये आग एक केमिकल फैक्ट्री में लगी थी. फैक्ट्री के अंदर रखे एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से पास में खड़ी एक कार में भी आग लग गई. आग का आलम ऐसा था कि लपटें पास की सड़क तक आ रहीं थी जिस वजह से रास्ते में ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया. 


वक्त रहते पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. खबर लिखे जाने तक मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं. 


आग लगने से नहीं हुआ कोई भी हताहत
फैक्ट्री में आग लगने के बीच सबसे राहत की बात ये रही कि बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद ही नहीं था इसलिए फिलहाल इस आग से किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने की वजह से पूरी इमारत काफी जर्जर हो गई है और वह कभी भी गिर सकती है जिसे देखते हुए आसपास के तमाम इमारतों को फायर डिपार्टमेंट ने खाली करा लिया है और किसी को भी अंदर जाने की मनाही है.


क्या बोले दमकल विभाग के कर्मचारी?
घटनास्थल पर मौजूद चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक ने कहा, हमने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है, और स्थिति हमारे नियंत्रण में है. उन्होंने कहा स्थिति हमारे नियंत्रण में है और किसी अप्रिय घटना को काबू में करने के लिए हमने आपातकालीन प्रबंध कर रखे हैं. मलिक ने बताया, सुबह यहां पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लॉस्ट होने की वजह से एक कार में आग लग गई थी और उसकी लपटें सडक तक आ रही थी लेकिन हमने इस आग को भी नियंत्रण में ले लिया. 


ये भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर में लगी आग! केमिकल फैक्ट्री से निकली आग से खाक हुई कार