Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख
Indian Oil refinery Fire: पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
![Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख Fire broke out in Haldia petrochemicals Indian Oil refinery in west bengal East Midnapur Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/8916ddaa5e0faa4332f0b06fc5df7208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire At Indian Oil Refinery: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के ईस्ट मिदनापुर में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स रिफाइनरी (Haldia Petrochem IOC) में बड़ी आग लग गई है. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की आग में झुलसने की वजह से मौत हो गई है. हल्दिया नगर निगम के चेयरमैन ने कहा है कि आग की इस घटना में 44 लोग घायल हुए हैं.
आग की इस घटना पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन, हल्दिया में लगी आग की घटना से बेहद दुखी हूं. तीन कीमती जानें चली गई हैं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया गया है. घायल जल्द से जल्द ठीक हों, इसके लिए पश्चिम बंगाल की सरकार सभी सहयोग देगी."
Deeply anguished by the fire in IOC, Haldia.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 21, 2021
Three precious lives were lost and my thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. Those injured are being brought to Kolkata through a green corridor. GoWB will extend all assistance to ensure their speedy recovery.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जारी किया बयान
'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि यह घटना रिफाइनरी की एक इकाई में 'शटडाउन' संबंधी कार्य के दौरान हुई. बयान में कहा गया कि आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हुए. आईओसी के मुताबिक, आग को बुझा दिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 घायलों में से 37 को कोलकाता के एक अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)