Howrah Express: बेंगलुरु से कोलकाता जा रही बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक हावड़ा एक्सप्रेस के एस9 एसी कोच में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ब्रेक में खराबी के कारण एक बोगी से धुआं निकलता देखा गया. ट्रेन बेंगलुरु में सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल से चली थी और पश्चिम बंगाल में कोलकाता के रास्ते में थी.


ट्रेन में आग लगने के बाद आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया. एक लोको पायलट ने आग देखी और अलर्ट जारी किया, जिसके बाद यात्री ट्रेन से उतर गए. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.






ब्रेक बाइंडिंग से उठा धुआं


रेलवे ने कहा कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. भारतीय रेलवे के अनुसार, जैसा कि एएनआई की तस्वीरों दिखाया गया है, दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में ब्रेक बाइंडिंग लगी थी और ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के परिणामस्वरूप धुआं निकला था.


एजेंसी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलते देखा जा सकता है, क्योंकि यात्री इससे बाहर निकल रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 'आग' बुझा दी गई है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे ने बाद में स्पष्ट किया कि यह आग का मामला नहीं है बल्कि ब्रेक में सिर्फ धुआं है.


दक्षिणी पश्चिमी रेलवे ने बयान  जारी किया और बताया कि "ट्रेन नंबर 12246 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल - हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पर कुप्पम स्टेशन, चित्तूर जिला (बेंगलुरु डिवीजन / एसडब्ल्यूआर) के पास पहुंचने के दौरान ट्रेन मैनेजर (गार्ड) ने लगभग दोपहर 12.50 बजे एक कोच से धुआं निकलते देखा. यह आग लगने की घटना नहीं है, बल्कि ब्रेक बाइंडिंग का मामला है. मरम्मत के बाद ट्रेन को 13.36 बजे रवाना कर दिया गया.“


ये भी पढ़ें- Maharashtra Bridge Collapse: महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाला हादसा, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई जख्मी