गाजियाबाद की DCM फैक्ट्री में लगी भयानक आग जारी, दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद
आग जहां लगी है वहां अखबार के पेपर रोल रखे हुए थे. जिस कारण आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भयंकर है कि पूरे आसमान में धुएं का गुबार छा गया है.
गाजियाबाद जिले में थाना मसूरी इलाके के डासना स्थित फैक्ट्री में आग अभी तक बुझ नहीं सकी है. फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग की वजह से आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है. फिलहाल फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी है.
मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने कहा, "हमें सुबह 9.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी कि डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई है जो बंद है. यह भवन बहुत पुराना है. फायर टेंडर की 30 गाड़ियां यहां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं."
#WATCH: Fire continues to rage at a factory in Dasna. Fire fighting operation underway. Fire Officer says, "We had received information at 9.30 am that fire has broken out at the godown of this factory which is closed. The building is old & dilapidated. 30 fire engines are here." https://t.co/ia4pDajCsH pic.twitter.com/kZKxJWsz4s
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2020
फैक्ट्री में आग से किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है. दरअसल, यह गाजियाबाद की मशहूर कपड़ा फैक्ट्री डीसीएम हुआ करती थी. जिसमें हजारों लोग काम किया करते थे. पिछले काफी समय से ये फैक्ट्री बंद है. आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल सका है.
आग जहां लगी है वहां अखबार के पेपर रोल रखे हुए थे. जिस कारण आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भयंकर है कि पूरे आसमान में धुएं का गुबार छा गया है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में आए 7000 से अधिक नए मामले काशी की तहजीब, राम रूपी दीपक बनाकर मुस्लिम महिलाएं दे रही हैं एकता का संदेश