शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में आग लगने से एक सालों पुराना मकान जलकर राख हो गया. जिस मकान में आग लगी थी वह शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास स्थित था. हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आधी रात में लगी आग ने मकान को राख के ढेर में तब्दील कर दिया.
आग बुझाने से पहले ही जलकर राख हो गया मकान
आग पर काबू पाने के लिए तीन स्टेशनों छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे. इन्हें आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लकड़ी का बना यह मकान बहुत ही पुराना था. इस मकान में आग लगते ही कुछ मिनट के अंदर भयंकर लपटें उठने लगी. देखते ही देखते तीन मंजिला मकान एकाएक जमींदोज हो गया.
अग्निशमन कर्मचारी बाल-बाल बचे
आग बुझाने में जूटे अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी तीन मंजिला मकान से गिरने से बाल-बाल बच गए. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यह मकान राम बाजार के बिजनेसमेन गोयल फर्नीचर का था. वह इस मकान में नहीं रहते थे यह काफी सालों से खाली पड़ा था. इस पुराने मकान को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था.
बंगाल चुनाव में टीएमसी के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर, कोलकाता में ममता बनर्जी से हुई मुलाकात
पूर्व पीएम वाजपेयी के घर में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा की आवास समिति ने आवंटित किया बंगला
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने जवान अहमद बेग की गोली मारकर हत्या की, ईद की छुट्टी पर घर आए थे
53 साल बाद रिटायर होंगे IT क्षेत्र के महारथी अजीम प्रेमजी, अब बेटे रिशद संभालेंगे कमान