नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क क्षेत्र में शनिवार को आग लगने से कम से कम 40 झुग्गियां खाक हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद 15 एलपीजी सिलिंडरों में भी विस्फोट हुआ.
अग्निशमन विभाग को आग के संबंध में 11 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी. इसके बाद 12 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारियों ने बताया कि 12 बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है.
घटनास्थल पर सबकुछ जलकर खाक हो गया है. आग लगने असल कारणों को पता लगाया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य भी जारी है. आग लगने से वहां रहने वाले लोगों के सामानों को भारी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-
भोपाल: रोड शो में मुस्लिमों ने किया प्रज्ञा ठाकुर का स्वागत, साध्वी बोलीं- ये एकता का सबूत
पीएम की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से करने वाले बयान पर शशि थरूर को नोटिस
J&K: महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत के साथ हमारे रिश्ते का आधार धारा 370, उमर अब्दुल्ला का भी विवादित बयान
देखिए हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की कहानी-