नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में आग लग गई जिसके बाद दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग करीब पांच बजे शाम में लगी थी और इसे बुझाने का काम रात के आठ 30 बजे तक जारी रहा. आग दूसरी मंजिल पर लगी थी, जो तेजी से फैली और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई.
इस प्रतिष्ठित अस्पताल के ऊपर धुएं का काला गुबार उठता देखा गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल के पीसी और टीचिंग ब्लॉक में आग लगने के संबंध में शाम करीब पांच बजे फोन आया और दमकल की 34 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए तत्काल मौके पर भेजा गया. आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट बताई जा रही है. केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैली. आग लगने के बाद एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड के मरीज़ों को डाक्टरों ने सफ़दरजंग अस्पताल रेफर कर दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग लगने की खबर के बाद ट्वीट किया, ''एम्स में लगी आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाएगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और फायर सर्विस के कर्मियों को अपना काम करने दें.''