मंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा में लगी आग, दो घायल, पुलिस ने लोगों से कहा- शांति बनाए रखें
Mangaluru Autorickshaw Fire: कर्नाटक राज्य के मंगलुरु में एक ऑटो में आग लगने की खबर के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखनी की अपील भी की है. जानते हैं क्या है पूरा मामला.
![मंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा में लगी आग, दो घायल, पुलिस ने लोगों से कहा- शांति बनाए रखें Fire in autorickshaw In Karnataka Mangaluru 2 people injured police appeals to maintain Peace मंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा में लगी आग, दो घायल, पुलिस ने लोगों से कहा- शांति बनाए रखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/8c4c8674d7f898b47a8ba4a5ac3496e61668876524584426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire In Autorickshaw: कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरू में एक ऑटोरिक्शा (Autorikshaw) में आग लग गई जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. घटना शनिवार, 19 नवंबर 2022 को मंगलुरु के कंकनाडी पुलिस थाने (Kankanady Police Station) की सीमा के पास हुई है, जब एक चलते हुए ऑटोरिक्शा में आग लग गई. इसमें ऑटो ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं.
इस मामले पर पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा है कि आग लगने के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. ऑटोरिक्शा में आग लगने की घटना शाम 5 बजकर 15 मिनट के आसपास हुई है. कहा जा रहा है कि ऑटोरिक्शा में बैठे यात्री के बैग में आग लगी है जिसके धीरे-धीरे इस आग ने पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें ऑटो ड्राइवर और यात्री दोनों घायल हो गए हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
‘अफवाहों पर ध्यान न दे जनता’
मामले पर रोशनी डालते हुए पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा है कि फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में फोरेंसिंक साइंस लेबोरेटरीज को भी बुलाया गया है जिससे कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके. उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये आग लगने की घटना है या फिर धमाका होने की. उन्होंने ये भी कहा कि जनता को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
Karnataka | The FSL team has been called to probe the reason behind the fire. The public should not pay heed to any rumours: N Shashi Kumar, CP Mangaluru City pic.twitter.com/aUIifhcQFK
— ANI (@ANI) November 19, 2022
ऑटो में धमाका होनी की भी खबर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऑटो में धमाका होने ही भी खबरें सामने आ रही हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑटो में धमाका हुआ है जिसकी वजह से ऑटो चालक और यात्री घायल हुए हैं. इस रिपोर्ट की अगर मानें तो एक यात्री कथित तौर पर एक प्लास्टिक की थैली लेकर जा रहा था, जिसमें आग लग गई और ये ऑटो में फैल गई. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं और यात्री के बैग में मौजूद सामग्री की भी जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)