दिल्ली: कोहाट एनक्लेव के घर में लगी भीषण आग से पूरे परिवार की दर्दनाक मौत
कोहाट एनक्लेव इलाके के एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. इस आग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनको अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
![दिल्ली: कोहाट एनक्लेव के घर में लगी भीषण आग से पूरे परिवार की दर्दनाक मौत fire in kohar enclave, family of 4 died in incident दिल्ली: कोहाट एनक्लेव के घर में लगी भीषण आग से पूरे परिवार की दर्दनाक मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/13093334/kohat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोहाट एनक्लेव इलाके के एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. इस आग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनको अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त इमारत में 23 लोग मौजूद थे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड टाइम पर आ जाती तो शायद ये जानें बच सकती थीं. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जैसे ही ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली के मीटर से आग लगनी शुरु हुई, गार्ड ने अलार्म बजा दिया. इस अलार्म को सुन कर पूरी बिल्डिंग के लोग नीचे आ गए लेकिन नागपाल परिवार नीचे नहीं पहुंच पाया और हादसे का शिकार हो गया. फायर ब्रिगेड को सभी चार शव सीढ़ियों के पास से मिले. इन सभी की मौत दम घुटने से हुई.
नागपाल परिवार के मुखिया राकेश, उनकी पत्नी टीना, बेटा हिमांशू और बेटी श्रेया ने इस हादसे में अपनी जानें गवां दीं. इस हादसे में पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी जल गईं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)