मुंबई के मानखुर्द इलाके में भीषण आग, दमकल की 19 गाड़ियां मौके पर, आसपास की झुग्गियों में आग फैलने का डर
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की दमकल की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं. इस इलाके में भारी मात्रा में लकड़ी, ज्वलनशील पदार्थों को रखा जाता है.
मुंबई के उपनगरीय मानखुर्द में स्थित एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के अभियान में शामिल 40 वर्षीय दमकल कर्मी ममूली रूप से जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना अपराह्न करीब पौने तीन बजे मांडला इलाके की है। घटनास्थल के नजदीक ही झुग्गु-झोपड़ी इलाका है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई जहां प्लास्टिक का सामान, टीन और लकड़ी का सामान रखा था. यह लेवल-3 (भीषण) आग है." उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल के छह इंजन और 11 पानी के टैंक लगाए गए हैं. आग बुझाने का अभियान अब भी चल रहा है.
अधिकारी ने बताया कि दमकल केंद्र (स्टेशन) अधिकारी हरिश नडकर आग पर काबू पाने के अभियान में मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें गोवंडी के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया है. उनकी स्थिति स्थिर है. मांडला इलाके में कई और कबाड़ के गोदाम हैं जो कूड़ा डालने के मैदान के पास स्थित हैं.
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने आग पर काबू पाने के अभियान का जायज़ा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि आग आसपास की झुग्गियों तक ना फैले. उन्होंने बताया कि जहां आग लगी है वह स्थान मुंबई उपनगर जिला कलेक्टर की भूमि है.
महापौर ने कहा कि इस स्थान पर अवैध तरीके से तेल के बैरल का भंडारण करने को लेकर नगर निकाय और स्थानीय पार्षद द्वारा कलेक्टर के दफ्तर में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है. पेडनेकर ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका और पुलिस की मदद से अतीत में इस संबंध में कार्रवाई भी की गई है.
ये भी पढ़ें: मुंबई: गोरेगांव में स्टूडियो में लगी भयंकर आग, मौके पर आठ फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद