Army Bunker Fire: सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में लगी भीषण आग, एक अधिकारी की मौत, तीन जवान घायल
Fire In Siachen: आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. इस हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई है और घायल तीन जवानों का इलाज चल रहा है.
![Army Bunker Fire: सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में लगी भीषण आग, एक अधिकारी की मौत, तीन जवान घायल fire in siachen glacier army bunker bunker one officer killed three jawans injured Army Bunker Fire: सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में लगी भीषण आग, एक अधिकारी की मौत, तीन जवान घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/625e673b666b1fa9291916c3d15b8bc01689765339551539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Army Bunker Fire In Siachen: सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार (19 जुलाई) को आग लगने की घटना सामने आई. हादसे में एक अधिकारी की जान चली गई जबकि तीन जवान घायल हो गए. घायलों को वहां से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास हुई. उन्होंने कहा, "शॉर्ट सर्किट के कारण, हमने एक चिकित्सा अधिकारी को खो दिया, जबकि निकाले गए तीन अन्य लोगों की स्थिति अब तक स्थिर और उनका इलाज जारी है."
मेडिकल ऑफिसर की मौत
मृतक की पहचान रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह के रूप में हुई है. घायल हुए तीनों जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए चंडीगढ़ लाया गया.
कैसे हुआ हादसा
सेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसा सालटोरो रीजन में हुआ. गोला-बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी, जिसने आस-पास के कई टेंट को चपेट में ले लिया. अभी घायल जवानों की पहचान नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:
INDIA के बाद अब विपक्षी दलों ने अपनी टैगलाइन में जोड़ा 'भारत' शब्द, देशभर में फैलाने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)