पश्चिमी दिल्ली के नर्सिंग होम में लगी आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में स्थित एक नर्सिंग होम में मंगलवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस नर्सिंग होम में कोरोना संक्रमित मरिजों का इलाज किया जा रहा था. अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक आठ दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है.
नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में स्थित एक नर्सिंग होम में मंगलवार को आग लगने से अड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस नर्सिंग होम में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, विकासपुरी में यूके नर्सिंग होम में आग लगने की सूचना रात करीब 11 बजे प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि आठ दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है. दिल्ली अग्निशमन के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुये कहा कि, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Delhi | Fire broke out at UK Nursing Home in Vikaspuri area. All patients were rescued safely: Atul Garg, Director, Delhi Fire Service pic.twitter.com/CSYSbeJbBF
— ANI (@ANI) May 4, 2021
अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पानी की कोशिश की जा रही है. वहीं आग लगने का मुख्य कारण अभी भी पता नहीं लग सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई हो. फिलहाल आग लगने से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर: नाथीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर