Delhi Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना में फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.


ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर लगी आग


दिल्ली के फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास बनी इमारत ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर अचानक आग लग गई है. जिस पर काबू करने के लिए 14 दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं. फिलहाल अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है.






बीते हफ्ते भी दिल्ली में लगी थी आग 


बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते भी दिल्ली के कुछ इलाकों में आग लगने की घटनाएं हुई थी. बीते हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं जाफराबाद में एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लग गई.


वहीं जाफरबाद इलाके में एक एलपीजी दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी. जिसमें आग पर काबू करने गए फायर ब्रिगेड के पांच कर्मी घायल हो गए थे. 


इसे भी पढ़ेंः
Nawab Malik On ED Raid: पुणे में ED की छापेमारी पर नवाब मलिक का जवाब- वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर नहीं पड़े छापे


Kashganj News: मृतक अल्ताफ की मां ने की जांच की मांग, बोली- पुलिस ने की है उसके बेटे की हत्या