जयपुर: बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर आज कुछ लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की. सांसद मीणा ने बताया कि वह गंगापुर में 22 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रैली के लिए आसपास के इलाकों में पीले चावल बांटकर लोगों को निमंत्रण दे रहे थे. इसी दौरान सपोटरा से कुशलसिंह मोड़ पर कार में सवार कुछ शरारती तत्वों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की और फरार हो गए.


मीणा के अनुसार इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह गोलीबारी दहशत फैलाने की एक साज़िश है और हम इससे डरने वाले नहीं हैं.


करौली के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सपोटरा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि कार में सवार कुछ बदमाशों को हथियार समेत देखा गया था जो फरार हो गए. हालांकि बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी की आवाज सुनाई नहीं दी.


अजय सिंह के मुतबिक बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.


 


ये भी पढ़ें...


लोगों को पता चलना चाहिए कि विमान दुर्घटना के बाद नेताजी के साथ क्या हुआ : ममता बनर्जी 


करतारपुर कॉरीडोर पर सिद्धू और बीजेपी आमने-सामने, हरसिमरत कौर ने साधा निशाना 


GFX: आज फिर बढ़ीं कीमतें, जानें आपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव? 


वाराणसी: पीएम ने खोली 'विकास की तिजोरी', काम गिनाते हुए कहा- बदल रही है काशी 


लैंडिंग से पहले खत्म हो गया था तेल, पायलट की सूझबूझ से बची 370 यात्रियों की जान 


मुख्य सचिव बदसलूकी केस: केजरीवाल, सिसोदिया समेत 11 AAP विधायक हाजिर हों, कोर्ट ने भेजा समन