मुंबई: नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग, 500 लोगों को बाहर निकाला गया
जिस वक्त मॉल में आग लगी उस वक्त करीब 500 लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया.मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई. जिस वक्त मॉल में आग लगी उस वक्त करीब 500 लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
घटना में कोई हताहत नहीं
आग की लपटे दूर दूर से देखी जा सकती हैं. फिलहाल मॉल के आस पास की दुकानों को खाली करा दिया गया है. फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी और फिर ये पूरे फ्लोर पर फैल गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
#WATCH: Firefighting operation underway at a mall in Nagpada area in Mumbai where a fire broke out last night.
It has been declared a level-5 fire. #Maharashtra pic.twitter.com/YDpgpRHXcm — ANI (@ANI) October 23, 2020
मौके पर पहुंचे स्थानीय कांग्रेस विधायक
बता दें कि मॉल में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से मॉल में धुआं काफी ज्यादा भर गया था. इसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल की ग्लास को तोड़ा ताकि धुआं बाहर निकल सके. घटना के बाद मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल और मुम्बई की मेयर किशोर पेडनेकर भी पहुचीं.
यह भी पढ़ें-
RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया, मनीष पांडे रहे जीत के हीरो