Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट से 5 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर
Tamil Nadu: तमिलनाडु में शिवकाशी (Sivakasi) के निकट पुडुपाट्टी (Pudupatti) में शनिवार सुबह एक पटाखे की यूनिट (Firecracker Unit) में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई. 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
Tamil Nadu: तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में शिवकाशी (Sivakasi) के निकट पुडुपाट्टी (Pudupatti) में शनिवार सुबह एक आतिशबाजी यूनिट (Firecracker Unit) में विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि इस विस्फोट में 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत
जानकारी के मुताबिक पटाखे की फैक्ट्री का मालिक शिवकाशी का ही रहने वाला मुरूगन था और केमिकल यूनिट में विस्फोट होने के बाद यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. शिवकाशी दमकल केन्द्र के अधिकारी केपी बालामुरूगन (K P Balamurugan) ने बताया कि अब तक मलबे से तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि कई और लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
केमिकल मिलाते वक्त हादसा होने की आशंका
विस्फोट में गंभीर रूप से घायल दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग इतनी भयानक थी कि शिवकाशी और वाथारिाईरूप्पु से दमकलों की 20 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि केमिकल को मिक्स करते वक्त ये हादसा हुआ है. विस्फोट के बाद स्टोर रूम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वही कई शेड्स जलकर राख हो गए. जनाथामपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Omicron: देश के 23 राज्यों में ओमिक्रोन के 1431 केस दर्ज, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले