सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा सेक्टर के हीरानगर में सीमा के साथ लगे गांव मनियारी और चक्क चंगा में पाकिस्तानी रेंजरो ने फायरिंग शुरू कर दी.
जम्मू: जहां एक तरफ भारत समेत पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा. लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना से मुंह की खाने के बाद बुधवार देर शाम पाकिस्तान ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की. सीमा पर तैनात बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जवाब उसी की भाषा में दिया.
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा सेक्टर के हीरानगर में सीमा के साथ लगे गांव मनियारी और चक्क चंगा में पाकिस्तानी रेंजरो ने फायरिंग शुरू कर दी.
वहां तैनात बीएसएफ ने जवानो ने शुरू में इस गोलीबारी को महज़ उकसावा समझ कर जवाबी कार्रवाई नहीं की, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान ने फायरिंग बढ़ा दी तो वहां तैनात जवानों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया.
दोनों देशो के बीच सीमा पर हो रही यह गोलीबारी देर रात तक जारी रही. वहीं, इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
VIDEO: सरकारी दावों को धिक्कारती हैं ये तस्वीरें!