Attack On Indian Army: पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई. फायरिंग बुधवार (12 अप्रैल) को सुबह करीब 4:30 बजे हुई. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जब इंडियन आर्मी पर हमले हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं बीते कुछ सालों में किन-किन जगहों के आर्मी कैंप्स पर हमले हुए या हमले की कोशिश की गई.
15 अगस्त 2022 के पहले उरी जैसे हमले की कोशिश को नाकाम किया गया था. जब 11 अगस्त 2022 को परगल आर्मी कैंप में आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी. भारतीय जवानों ने इनमें से दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. हालांकि, आतंकियों को आर्मी कैंप्स रोकने की कोशिश में सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए थे. यह घटना सुबह करीब 4 बजे की थी. वहीं, 10-11 के फरवरी 2018 दरमियान सुंजवां सेना कैंप आतंकी पर हमला हुआ था, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए और 6 जवान शहीद हो गए थे.
2017 में तीन बड़े हमले
- 26 अगस्त 2017 को पुलवामा पुलिस लाइन में आतंकी हमला होने की खबर सामने आई थी. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे, जबकि भारतीय सेना की तरफ से 3 आतंकियों के ढेर कर दिया गया था.
- 5 जून 2017 को बांदीपुरा के सुंबल में CRPF कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. बांदीपुरा के सुंबल में सीआरपीएफ (CRPF) कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. हमला सुबह करीब 3 बजे के आसपास हुआ था.
- 27 अप्रैल 2017 को कुपवाड़ा के पंजगाम में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 2 आतंकी मारे गए जबकि भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए. यह हमला भी सुबह करीब 4 बजे हुआ.
2016 में भी तीन जगह हमले
- 29 नंवबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आर्मी कैंप पर आंतकियों का बड़ा हमला हुआ था. इस हमले में 3 आतंकी मारे गए, सेना के 7 जवान शहीद हुए. हमलावर आतंकी पुलिस के ड्रेस में आए थे. सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास हमला किया गया था.
- वहीं, 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे.
- इसी साल 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर भी हमले की खबर आई थी. सुबह करीब साढ़े तीन बजे आतंकी असलहा और हथियारों से लैस होकर एयरबेस पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: