Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर सामने आई है. जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन भी जारी हो गया है. मामले में एक संदिग्ध नागरिक को हिरासत में लिया गया है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही यहां से इंसास राइफल गायब होने की खबर भी सामने आई थी. फिलहाल मामले में संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बुधवार (12 अप्रैल) सुबह बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी की घटना में किसी आतंकी पहलू से इनकार किया है, जिसमें कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है. बठिंडा में सेना छावनी के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि करीब दो दिन पहले 28 कारतूस के साथ एक इंसास राइफल गायब हो गई थी.
सर्च ऑपरेशन के बाद होगा मामले का खुलासा
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान के एक बयान के अनुसार, गोलीबारी की घटना बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4.35 बजे हुई. मामले की पूरी जानकारी सर्च ऑपरेशन के बाद ही मिल सकेगी जिससे पता चल सकें आखिर इस वारदात के पीछे किसका हाथ है.
रक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. रक्षा मंत्री ने बठिंडा की घटना को लेकर बैठक बुलाई है. घटना के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को बताया गया है.
ये भी पढ़ें: