नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पहले परीक्षा में पूरी तरह सफल हो गए हैं. फ़िरोज़ाबाद की मेयर सीट पर मतगणना पूरी हुई. बीजेपी की प्रत्याशी नूतन राठौर ने जीत हासिल की. बीजेपी की नूतन राठौर को 98928 वोट आये हैं. वे 42392 वोट से जीती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सावित्री देवी गुप्ता को 45917 वोट मिले. बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पायल राठौर को 41524 वोट मिले. एआईएमआईएम की मशरूम फातिमा को 56536 वोट मिले तो कांग्रेस की शाहजहाँ परवीन को 13936 मिले.


असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दूसरे नंबर पर रही. समाजवाती पार्टी तीसरे नंबर पर रही. खास बात ये है कि बीजेपी की नूतन राठौर मात्र 30 साल की हैं. 30 साल की नूतन राठौर एमबीए की पढ़ाई की है. इनका पिछला कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. ये अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की सदस्य तक नहीं हैं. नूतन राठौर ने अपनी जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की जनता को दिया है.


जानिए- फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के आखिरी नतीजे:


मेयर चुनाव के नतीजे


जीत- बीजेपी


बीएसपी- 41524 वोट 


बीजेपी- 98928 वोट 


समाजवादी पार्टी- 41524 


कांग्रेस- 13936


एआईएमआईएम-56536


कुल वार्ड - 70
बीजेपी- 23
एसपी- 18
बीएसपी- 09
कांग्रेस- 00
अन्य- 20