सामने आई कोरोना के मरीज के फेफड़े की पहली 3D तस्वीर, हवा की जगह कुछ और ही दिखा!
कोरोना से संक्रमित मरीज का सीटी स्कैन किया गया. इसमें निमोनिया पाया गया. फेफड़ की थ्रीडी तस्वीर में ये देखा गया कि जो स्पेस हवा की वजह से भरा होता है वहां कुछ और ही दिखा.
नई दिल्ली: दुनिया के सामने महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस ने अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इसको लेकर रिसर्च जारी है लेकिन फिलहाल कुछ पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. अब तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं है. भारत में अब तक इसके कुल 75 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच कोरोना वायरस से प्रभावित एक मरीज के 3डी तस्वीर सामने आई है.
स्काई न्यूज टेक के मुताबिक रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोना से प्रभावित एक मरीज के फेफड़े की 3डी तस्वीर जारी की है. दरअसल, मरीज का सीटी स्कैन किया गया है. जांच में निमोनिया पाया गया. थ्रीडी फेफड़े की तस्वीर में साफ दिख रहा है कि आम तौर पर फेफड़े हवा से भरे होते हैं लेकिन इस तस्वीर में हवा की जगह कुछ और ही दिखाई दे रहा है. यहां ये बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित में बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते हैं.
This 3D video from @RSNA shows what are called ground-glass opacities in the lungs of a #COVID-19 patient. These opacities on the CT scan indicate pneumonia as the spaces which are normally filled by air are being filled with something else. Read more: https://t.co/whj7XQVITe pic.twitter.com/SQdoervbNO
— Sky News Tech (@SkyNewsTech) March 12, 2020
कोरोना से बचने के उपाय
राज्य सरकार से लेकर केंद्र की सरकार लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सोशल डिसटेंस बनाए रखें. हाथ मिलाने से बचें. हर थोड़ी देर बार अपने हाथ को धाेते रहें. खांसने या छींकने के दौरान मुंह को ढ़ंकें. अगर बुखार होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. केंद्र सरकार ने इसको लेकर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के 24*7 हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर कॉल कर सकते हैं या ncov2019@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं.
कहां कितने मामले
दिल्ली में छह, हरियाणा में 14 (सभी विदेशी), केरल में 17 (तीन का इलाज हो चुका है), राजस्थान में तीन (दो विदेशी), तेलंगाना में एक, यूपी में 11 (एक विदेशी), लद्दाख में तीन, तमिलनाडु में एक, जम्मू-कश्मीर में एक, पंजाब में एक, कर्नाटक में पांच (एक की मौत), महाराष्ट्र में 11 और आंध्रप्रदेश में एक पॉजिटिव मामला पाया गया.