नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. आज देश भर का आंकड़ा 900 के करीब पहुंच चुका है. वहीं इस महामारी से अब तक देश में 19 मौतें हो चुकी हैं. केरल से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है जहां कोच्चि मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत हो गई है. 69 साल के एक बुजुर्ग ने कोच्चि मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया.


हाल ही में दुबई से यह शख्स 16 मार्च को केरल लौटा था जिसके बाद 23 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था. व्यक्ति को जब संक्रमण के आसार दिखने लगे तो पहले उन्हें क्वारंटाइन किया गया और बाद में कोच्चि सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. व्यक्ति की पत्नी और ड्राइवर भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. व्यक्ति कोच्चि के चुल्लीकल का रहने वाला है.


कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के केरल में आंकड़ें 176 हो चुके हैं. जिनमें 11 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. फिलहाल पूरे राज्य में 616 लोग अस्पतालों में ऑब्जर्वेशन में है जबकि 1 लाख  से ऊपर लोग होम क्वारांटाइन के जरिए ऑब्जर्वेशन में रखे गए हैं.


ये भी पढ़ें-


आंध्र प्रदेश सरकार और कर्नाटक सरकार ने मिलकर पलायन कर रहे मजदूरों के लिए चलाया एक विशेष अभियान


Exclusive: जानें बिहार सरकार कैसे जांच के डर से भागने वालों पर नजर रख रही है