ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश ने देश के विमानन मानचित्र पर अपना स्थान बनाते हुए पहला वाणिज्यिक उड़ान (कमर्शियल विमान) शुरू किया. विमान सोमवार को मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत 25 यात्रियों को लेकर पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में उतरी. एलायंस एयरलाइंस का 42 सीटर एटीआर गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद डेढ़ घंटे बाद करीब सवा दो बजे पासीघाट एडवांस हवाई अड्डे पर पहुंचा.





हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ ही मिनट के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया , ‘‘गुवाहाटी से अलायंस एयर से उड़ान भरने के बाद पासीघाट हवाई अड्डे पर कुछ ही मिनट पहले सुरक्षित उतरा हूं. इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. अरुणाचल प्रदेश को विमानमार्ग से जोड़ने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं . ’’


एयर इंडिया के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 143 थे सवार