नई दिल्लीः कोरोना से लड़ने के लिए देश में टीकाकरण शुरू हो चुका है. वहीं, अब पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजकर मदद की जा रही है. इसे भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी माना जा रहा है. आज अफगानिस्तान में भारत से भेजी गई वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा ''मेड इन इंडिया वैक्सीन अफगानिस्तान तक पहुंची. हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं.'' भारत ने अब तक 15 देशों को कोविड-- 19 वैक्सीन की आपूर्ति की है और 25 देशों से बात चल रही है.
विदेश मंत्री ने शनिवार को बताया था कि कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है. जबकि कुछ देशों को भारत सरकार की ओर से वैक्सीन निर्माता कंपिनयों को दी गई कीमत में वैक्सीन भेजी है. कुछ देशों के भारतीय वैक्सीन कंपनियों के साथ सीधे बातचीत कर रहे हैं.
कंबोडिया को 1 लाख डोज की होगी आपूर्ति
भारत सरकार ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री सैमडेक हुन सेन के मोदी से सहायता के लिए अनुरोध करने के बाद टीकों की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है. वैक्सीन की आपूर्ति सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से की जाएगी. कंबोडिया को एक लाख डोज वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी.
सार्क देशों को भेजी जा चुकी है वैक्सीन
भारत ने पहले ही पुणे स्थित देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट की तरफ से तैयार कोरोना की वैक्सीन को सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर सभी सार्क देशों को गिफ्ट के तौर पर भेज दिया है. इनमें श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे देश शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हुए इंदौर जेल से रिहा, सुप्रीम कोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत
दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़िया मौजूद