पुणे: आज से सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' की सप्लाई शुरू कर दी है. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से 'कोविशील्ड' वैक्सीन की पहली खेप रवाना कर दी गई. यहां से तीन ट्रकों में वैक्सीन भरकर पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएंगी. देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू होगा.


पुणे जोन-5 की डीसीपी नम्रता पाटिल ने बताया, पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बीच वैक्सीन की पहली खेप पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हो गई है.


#WATCH | First consignment of Covishield vaccine dispatched from Serum Institute of India's facility in Pune, Maharashtra. pic.twitter.com/QDiwLXka2g





पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन का एयर ट्रांसपोर्ट संभालने वाली कंपनी एसबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया, कुल आठ फ्लाइट्स कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश के 13 स्थानों पर लेकर जाएगी. पहली खेप दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.


10 बजकर 45 मिनट पर गुजरात पहुंचेगी टीके की खेप
सीरम इंस्टीट्यूट के टीके की खेप सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया, टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 25,000 बूथों पर शुरू होगा.


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को गुजरात के 287 बूथों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे. इस दौरान अहमदाबाद और राजकोट में दो स्थानों पर डॉक्टरों और टीका लेने वालों से बातचीत करेंगे.


ये भी पढ़ें-
सरकार ने कोरोना वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक का दिया ऑर्डर, आज गुजरात पहुंचेगी टीके की पहली खेप


देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, कौवों-मैनों की मौत से अब झारखंड में भी बड़ा संक्रमण का खतरा