Sahkarita Sangam: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में शनिवार को पहला 'सहकारिता संगम' समारोह होगा. सहकारिता मंत्रालय के गठन और अमित शाह के पहले सहकारिता मंत्री बनने के बाद पहली बार बड़ा आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में 250 कोऑपरेटिव ऑर्गेनाइजेशन, 2200 कोऑपरेटर, 18 कोऑपरेटिव फेडरेशन कार्यक्रम में फिजिकली मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा 5 करोड़ इफको कोऑपरेटर, 1 करोड़ कृभको के कोऑपरेटर, 50 लाख नैफेड के कोऑपरेटर, इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलाइंस के 30 लाख कोऑपरेटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलाइंस के चेयरमैन भी मंच पर अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के नारे को साकार करने की कोशिश के तहत गृह मंत्री अमित शाह देश में कोऑपरेटिव को लेकर नया विजन देंगे.
इसके साथ ही अमित शाह फ्यूचर रोडमैप बताएंगे कि कैसे सहकारिता को आगे बढ़ाया जा सकता है और इसको एक आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है. गौरतलब है कि गृहमंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय का जिम्मा अमित शाह को मिलने के बाद अब तक वो 2 दर्जन से ज्यादा मीटिंग कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक सहकारिता मंत्रालय का चार्टर भी तैयार हो चुका है.
इस मंत्रालय के जरिए सहकारिता से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े करोड़ों परिवारों तक पहुंचने की कोशिश होगी. सूत्र बताते हैं कि इस मंत्रालय की भूमिका अब तेजी से बढ़ेगी और 2024 के आम चुनाव से में इसकी बड़ी भूमिका होगी. वहीं 21 सितंबर को सहकारिता मंत्रालय के पहले और नए सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार सिंह की नियुक्ति भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Amit Shah On Owaisi: तेलंगाना में अमित शाह बोले- बीजेपी मजलिस से नहीं डरती, हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते
Amit Shah Meeting: अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, अजित डोभाल और आर्मी चीफ भी रहे मौजूद