तिरुवनंतपुरम: कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार मचा हुआ है. यहां इस खतरनाक वायरस से अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 6 हजार लोगों के इस वायरस के चपेट में आने की खबर है. इसी बीच अब इस जानलेवा वायरस का पहला केस भारत में सामने आ गया है. दक्षिण के राज्य केरल में चीन के वुहान प्रांत से लौटीं एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं.


केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इस मामले में बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक इस वायरस से पीड़ित मरीज को तृस्सूर अस्पताल से तृस्सूर मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में 15 व्यक्ति को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इन 15 व्यक्तियों में से 9 को स्पेशल वार्ड में रखा गया है.


क्या है कोरोना वायरस जो ले रहा है लोगों की जान? क्या हैं इससे बचने के उपाय, यहां जानिए


उच्च स्तरीय बैठक हुई


मंत्री केके शैलजा ने राज्य में जानलेवा कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मामले के सामने आने के बाद तृस्सूर मेडिकल कॉलेज में एक हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में राज्य सरकार के बड़े अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे. इन मामलों से कैसे निपटा जाए इस विषय पर इस मीटिंग में गहन चर्चा हुई.


17 देशों में फैला वायरस


यह जानलेवा वायरस अभी तक 17 देशों में फैल गया है. भारत इस लिस्ट में नया है. इस बीच, कई वैश्विक एयरलाइनों ने चीन के विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. चीन में इस वायरस से छह विदेशी भी संक्रमित हुए हैं. जर्मनी में चार मामलों की पुष्टि हुई है. इस तरह, फ्रांस के बाद यह दूसरा यूरोपीय देश हो गया है.


इसी बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रमुख राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना से अपने उद्देश्य को दृढ़ता से मन में रखने और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में योगदान देने की मुश्किल जिम्मेदारी उठाने को कहा है. इसके बाद पीएलए ने हुबई प्रांत की राजधानी वुहान में अपने हजारों मेडिकल कर्मियों को इस वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के कार्य में लगाया है ताकि चिकित्सकों की मदद की जा सके. यह शहर इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है.


यह भी पढ़ें-

चीनी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना को दिए आदेश, अबतक 169 लोगों की मौत