नई दिल्ली: झारखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की जानकारी दी कि राजधानी रांची में कोविड 19 का पहला मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि मलेशिया की एक महिला नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें रांची के हिंदपिडि इलाके से खेल गांव में आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है.
पूरे देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ा 1400 के पार पहुंच चुका है. देशभर में कोरोना के अब तक कुल 1442 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद कुल 140 लोग रिकवर हो चुके हैं.
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 227 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोकेशन पर लोगों का समर्थन नहीं मिलने से ये केस बढ़ें हैं. इसलिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम तभी सफल होंगे जब सबका समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन का समर्थन करें तभी लड़ाई में सफलता मिलेगी.
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आर गंगाखेडकर ने कहा कि अभी तक कुल 42,788 सैंपस की जांच की गई है. इसमें से 4,346 सैंपल की जांच सोमवार को की गई है. 123 लैब सक्रिय है. 49 प्राइवेट लैब को टेस्ट करने की इजाजत दी गई है. सोमवार को 399 लोगों की प्राइवेट लैब में जांच की गई.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. केंद्र और देश की सभी राज्य सरकारें लगातार लोगों से निवेदन कर रही है कि वे इस लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का साथ दें. हालांकि, कुछ जगहों पर सरकार के एडवाइजरी के बाद भी लॉकडाउनका उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.