दिल्ली: पांच दिनों बाद बुधवार को राजधानी में कोरोना से मौत, संक्रमण के 35 नए मामले उजागर
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए 35 मामले उजागर हुए, जबकि पांद दिनों बाद पहली कोरोना से जुड़ी मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अस्पतालों से कोरोना के कुल 86 मरीज डिस्चार्ज हुए.
राजधानी दिल्ली में बुधवार को पांच दिनों बाद पहली बार कोरोना से मौत का मामला सामने आया. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े 35 दर्ज किए गए, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14,37,550 हो गई, उनमें से 14,12,081 मरीज या तो ठीक हो गए, प्रवास कर गए या डिस्चार्ज कर दिए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों से कोरोना के कुल 86 मरीज डिस्चार्ज हुए. वायरल बीमारियों से मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 25,080 हो गया.
दिल्ली में पांच दिनों बाद कोरोना से पहली मौत
इस महीने अब तक 27 लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 73,511 लोगों का जांच किया गया, उनमें से 50,930 आरटी-पीसीआर टेस्ट थे, जबकि बाकी जांच रेपिड एंटीजेन से किया गया. वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 389 है, जिसमें 193 होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की तादाद 219 है. डेटा से पता चलता है कि अस्पतालों में मात्र 2 फीसद कोविड बेड पर मरीज हैं यानी कुल 12,036 में से 249. कोविड-19 के नए मरीजों का दाखिला अधिक से अधिक ज्यादातर अस्पतालों में एक सप्ताह में घटकर एक या दो हो गया है.
कोरोना की दूसरी लहर में मौत की बड़ी संख्या
इस बीच, एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को बताया कि एम्स ट्ऱॉमा सेंटर की ट्रॉमा सेवाओं आशंकि रूप से 31 अगस्त से दोबारा शुरू होंगी. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार को सख्त मेहनत करनी पड़ी. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी तादाद में होनेवाली मौत ने मुसीबतों को और बढ़ा दिया.
असम-मेघालय सीमा पर फिर बढ़ा विवाद, स्थिति नियंत्रण करने के प्रयास में एक पुलिस अधिकारी घायल