पटना/नई दिल्ली: उत्तर भारत के पांच राज्यों के बाद अब बिहार में भी चोटी कटने की घटना सामने आई है. बक्सर जिले के डुमरांव में आठवीं की एक लड़की की चोटी कट गई.
घरवालों के मुताबिक पीड़ित लड़की दिन में अपने घर में सो रही थी. उसकी छोटी बहन स्कूल से आई तो देखा उसकी बहन के सिर के बाल कटे हैं और पास में रखे हैं. उसने घरवालों को बताया जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हंगामा मच गया. अभी तक घरवालों ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है.
डुमरांव के इस आठवी की छात्रा की कटी चोटी देख लोग तरह-तरह की बाते कर रहे है. एक तरफ जहाँ लोग इसे अफवाह करार दे रहे थे वहीं आज उनके सामने प्रत्यक्ष रूप से घटना सामने थी इसीलिए लोगो को कुछ समझ नही आ रहा था की क्या प्रतिक्रियां दे.