नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके साथ ही सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. पहली लिस्ट सामने आने के बाद अब बीजेपी के सिर्फ 12 उम्मीदवारों के नाम बाकी हैं. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में बड़े नामों की बात करें तो सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से, हाल ही बीजेपी में एंट्री करने वाली पहलवान बबिता फोगाट दादरी से और पहलवान योगेश्वर दत्त बरोदा से चुनाव लड़ेंगे.
प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मिशन 75+ के लक्ष्य को पूरा करते हुए फिर एक बार प्रदेश में कमल खिलाएंगे. सीएम खट्टर ने ट्विटर पर लिखा, ''हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी मिलकर #Mission75+ के लक्ष्य को पूरा करते हुए फिर एक बार प्रदेश में कमल खिलाएंगे.''
लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी खेमे के बिखरे रहने के कारण बीजेपी एक बार फिर राज्य में बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटने को लेकर आश्वस्त है. ‘मोदी लहर’ के सहारे पार्टी ने 2014 में पहली बार 47 सीटें जीती थी. पहले भगवा पार्टी, गैर कांग्रेसी सरकारों में जूनियर सहयोगी की भूमिका में रहती थी और अग्रणी ताकत के तौर पर कभी उसे नहीं देखा जाता था. सत्ता में आने के बाद से उसने अपनी स्थिति और मजबूत की. प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की आंतरिक कलह के कारण भी चुनावों में उसे सहायता मिली.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद आगामी चुनाव में पार्टी को और बढ़त मिलेगी. बीजेपी को विश्वास है कि पार्टी को खट्टर की ‘बेदाग’ छवि का भी फायदा मिलेगा क्योंकि भ्रष्टाचार के कोई आरोप उनकी सरकार पर नहीं लगे. शीर्ष पद के लिए एक बार फिर वह पार्टी की पसंद हैं. उस समय मुख्यमंत्री पद के लिए खट्टर के नाम से बहुत लोगों को हैरानी हुई थी . लंबे समय तक जाट समुदाय के दबदबे वाले राज्य में वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी को गैर जाट वोटों के एकजुट होने का भी फायदा मिला था . हालांकि, पार्टी इस बार जाट समुदाय का भी भरोसा जीतने की उम्मीद कर रही है .
मंत्री-विपुल गोयल और राव नरबीर सिंह क्रमश: फरीदाबाद और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं . महेंद्रगढ़ जिले में अतेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव का टिकट भी कट गया है . गोयल की जगह नरेंद्र गुप्ता जबकि राव नरबीर सिंह के स्थान पर मनीष यादव तथा संतोष यादव की जगह सीता राम यादव को इस बार उम्मीदवार बनाया गया है. मंत्रियों में कैप्टन अभिमन्यु, रामविलास शर्मा, अनिल विज, कृष्ण कुमार बेदी, करण देव कंबोज, कविता जैन और ओ पी धनखड़ को फिर से टिकट दिए गए हैं . सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन में खट्टर की भूमिका महत्वपूर्ण थी.
इनेलो छोड़कर आए कई नेताओं को फायदा हुआ है. इनमें कई विधायक भी हैं . इनमें रणबीर गंगवा नलवा से, जाकिर हुसैन नूंह से, नसीम अहमद फिरोजपुर झिरका से, नागेंद्र भडाना फरीदाबाद एनआईटी से, रामचंद्र कंबोज रानिया से चुनाव लड़ेंगे. हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले शिरोमणि अकाली दल के इकलौते विधायक बलकौर सिंह को भी सिरसा में कलानवाली आरक्षित सीट से टिकट दिया गया है.
इसके अलावा, रोहतक जिले के इनेलो नेता सतीश नंदलाल गरही सांपला किलोली से चुनाव लड़ेंगे. नंदलाल भी हाल में बीजेपी में शामिल हुए थे. गरही सांपला किलोली से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूदा विधायक हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व इनेलो नेता रामकुमार कश्यप इंद्री से चुनाव लड़ेंगे. पाला बदलकर बीजेपी में आने वाले परमिंदर ढुल भी अपनी सीट जुलाना से ही मैदान में उतरेंगे .
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 का परिणाम
· बीजेपी – सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे – 47 जीते (33.20%)
· कांग्रेस - सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे – 15 जीते (20.58%)
· आईएनएलडी – 88 सीटों पर चुनाव लड़े - 19 जीते (24.11%)
· शिरोमणि अकाली दल – INLD से गठबंधन 2 सीट पर चुनाव लड़े – 1 जीते (0.62%)
· हरियाणा जनहित कांग्रेस – 65 सीट पर चुनाव लड़ी – 2 जीते (3.57%)
· बीएसपी – 87 सीट पर चुनाव लड़ी – 1 जीते (4.37%)
· निर्दलीय – 5 जीते
यह भी पढ़ें
अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ रुपये के Smartphone, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी बढ़ी
सरकार ने बढ़ाई पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा, अब लोगों को 31 दिसंबर तक मिला मौका
हरियाणा: बर्खास्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर जेजेपी में शामिल हुए, सीएम खट्टर को देंगे चुनौती
बिहार: राजधानी पटना में आफत की बारिश से त्राहि-त्राहि, देखें तबाही की तस्वीरें
हरियाणा: पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने इसलिए अख्तियार किए हैं बागी तेवर