MP में गऊ-कैबिनेट की पहली बैठक, सीएम शिवराज ने की अध्यक्षता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन का काम हम श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण बचाने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कुपोषण दूर करने के लिए भी कर रहे हैं.
भोपाल: गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश में गऊ-कमेटी की बैठक हुई. इस कमेटी को हाल ही में गठित किया गया था. इस पहली बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गाय और गौ धन पर आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रदेश सरकार की नवगठित गौ कैबिनेट की पहली बैठक रविवार को हुई. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास पर ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए भगवान कृष्ण और गायों को समर्पित गोपाष्टमी के पर्व पर बैठक में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'गौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन का काम हम श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण बचाने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कुपोषण दूर करने के लिए भी कर रहे हैं. निवास पर गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर वीसी के माध्यम से मध्य प्रदेश की प्रथम गौ-कैबिनेट की बैठक ली'
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले बुधवार को मध्य प्रदेश में गौ वंश की सुरक्षा और संवर्धन के लिए एक अलग कैबिनेट स्थापित करने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि गायों के लिए स्थापित यह देश का पहला निकाय है. इसमें प्रदेश के पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग के मंत्री शामिल किए गए हैं. वहीं इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सालरिया, जिला आगर-मालवा में आयोजित कार्यक्रम में गौपूजन किया. साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में नाइट कर्फ्यू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्मानागौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन का काम हम श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण बचाने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने, तथा कुपोषण दूर करने के लिए भी कर रहे हैं।
निवास पर #गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर वी.सी. के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्रथम गौ-कैबिनेट की बैठक ली।https://t.co/2n8GlL29HY https://t.co/CuV5tYOjKy — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2020