12 जून को होगी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
बैठक में अगले पांच साल के लिए सरकार की कार्य योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा और मोदी इस संबंध में मंत्रियों को जानकारी देंगे.
![12 जून को होगी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता First meeting of New council of ministers on 12 June 12 जून को होगी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/04171726/Narendra-Modi-540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नई सरकार बनने के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक 12 जून को होने जा रही है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस बैठक में सभी 57 केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अगले पांच साल के लिए सरकार की कार्य योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा और मोदी इस संबंध में मंत्रियों को जानकारी देंगे.
सूत्रों ने बताया कि इसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की भी बैठक होगी. पिछले सरकार में भी नियमित रूप से मंत्रिपरिषद की बैठक होती थी और प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में और लोगों को इस बारे में कैसे जागरूक किया जाए, इसके बारे में जानकारी देते थे.
दिली इच्छा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो- योगी आदित्यनाथ
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)