नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर का 74 साल पुराना सपना शुक्रवार को सच हो गया. देश की आजादी के बाद से मणिपुर को पहली ट्रेन का इंतजार था. अब यह इंतजार खत्म हो चुका है और जल्द मणिपुर रेल लाइन से सीधे देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा.
शुक्रवार को असम के सिलचल के मणिपुर के बंगाईचुंग पाऊ तक के लिए ट्रायल रन का काम पूरा हो गया है. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक जल्द रेल मंत्री इस रेल लाइन का औपचारिक उदघाटन कर ट्रेनों की आवाजाही को हरी झंडी दिखाएंगे.
मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में यूपी के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां अभी बीजेपी की सरकार है. इस ऐतिहासिक काम का फायदा बीजेपी को चुनाव में भी मिल सकता है.
देश के और किन राज्यों में नहीं है रेल नेटवर्क
मणिपुर के अलावा सिक्किम में भी रेल नेटवर्क नहीं है, हालांकि इसके लिए सिक्किम के लोग 14 साल से इंतजार कर रहे हैं. सिक्किम में रेल नेटवर्क का शिलान्यास साल 2009 में ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते किया गया था. इस प्रोजेक्ट के साल 2022 के आखिर तक पूरा होने की बात कही जा रही है.
इसके अलावा मिजोरम और नगालैंड भी ऐसे राज्य हैं भारत के रेल नक्शे पर नहीं हैं. इन्हें रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए तेजी से काम चल रहा है. मिजोरम की राजधानी आइजोल और नगालैंड की राजधानी कोहिमा को रेल लाइन से जोड़ने के लिए ट्रैक बिछाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस काम को मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.