1200 यात्रियों को लेकर पहली यात्री ट्रेन आज जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों ने कहा- थैंक यू रेलवे
1200 यात्रियों को लेकर पहली यात्री ट्रेन आज जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची.इस दौरान यात्रियों ने रेलवे को धन्यवाद दिया.
![1200 यात्रियों को लेकर पहली यात्री ट्रेन आज जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों ने कहा- थैंक यू रेलवे first passenger train carrying 1200 passengers reached Jammu railway station today ANN 1200 यात्रियों को लेकर पहली यात्री ट्रेन आज जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों ने कहा- थैंक यू रेलवे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14143019/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: दिल्ली में फंसे करीब 1200 यात्रियों को लेकर पहली यात्री ट्रेन गुरुवार तड़के जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची. करीब दो महीनों बाद जम्मू पहुंचते ही इन यात्रियों ने कहा थैंक यू रेलवे. फंसे यात्रियों को लेकर जम्मू रेलवे स्टेशन पर जम्मू राजधानी ट्रेन गुरुवार तड़के पांच बजे पहुंची.
करीब 1200 यात्रियों से भरी इस ट्रेन के जम्मू पहुंचने पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग से लेकर इन सभी यात्रियों की जानकारी रेलवे स्टेशन पर ही भरी गई. यह ट्रेन सुबह पांच बजे जम्मू के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर पहुंची जहां ट्रेन से उतरते ही सभी यात्रियों की जानकारी जुटाई गई.
इसके बाद इन सभी यात्रियों को जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में ही अपने अपने जिलों के आधार पर विभाजित कर उन्हें बसों के जरिए रवाना किया गया. इन सभी यात्रियों को उनके ग्रह जिलों में क्वॉरंटीन किया जाएगा. जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचते ही यह सभी यात्री खुश दिखे. करीब दो महीने बाद जम्मू पहुंचे कई यात्री भावुक हो गए और जम्मू पहुंचते ही बोले थैंक यू रेलवे.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: लक्षण होने पर रेल यात्रा रद्द हुई तो वापस मिलेंगे टिकट के पूरे पैसे- रेलवे
देश भर में आज 12 जगहों से रवाना होंगी ट्रेनें, AC स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से मिलेंगे वेटिंग टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)