पटना: बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. एबीपी न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पटना में पहले दौर की बातचीत शुरू हो गई है. बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की लोकसभा में जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह से मुलाकात हुई. यह मुलाकात भूपेंद्र यादव के पटना स्थित घर पर हुई.


माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई. सूत्रों के मुताबिक पहले दौर की बातचीत में जेडीयू ने 243 में से आधी सीट यानी 122 सीटों पर दावा ठोक दिया है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि बीजेपी ने इस पर क्या कहा. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू नेता आर सी पी सिंह के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी. बाद में उस वक्त के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना आए थे और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले थे. फिर सीटों का मामला फाइनल हो गया था.


बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत


लोकसभा में बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़े थे. लोकसभा की 40 सीटों में से 17-17 बीजेपी और जेडीयू को जबकि एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं. अब जेडीयू की तरफ से यह कहा जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच ही बिहार में समझौता है. लिहाज़ा पहले इन दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन जाए. बाद में लोक जनशक्ति पार्टी के लिए सीटों का फैसला हो जाएगा.


चिराग पासवान ने दिया ये बयान 


लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने पहले ही बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो इसको लेकर सवाल उठाया, जिसका जवाब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे कमांडर हैं और बीच में कमांडर नहीं बदला जाता. इधर चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच दूरी चिराग के एक बयान से बढ़ गई है. चिराग ने कहा था कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है और 43 सीट पर दावा भी किया है.


ये भी पढ़ें:


नीरव मोदी को बड़ा झटका, ‘आर्थिक अपराधी भगोड़ा कानून’ के तहत 1400 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी


मध्य प्रदेशः डीजीपी के पत्र से पुलिस विभाग में मची खलबली, क्या काम नहीं कर रहे 29 सीनियर IPS?