पहली, दूसरी खुराक एक ही कोविड वैक्सीन की होनी चाहिए, गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं टीका न लगवाएं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं अब तक किसी भी कोविड वैक्सीन के ट्रायल का हिस्सा नहीं रही हैं. इसलिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस समय टीका नहीं लेना चाहिए.'
नई दिल्ली: भारत में आगामी 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इससे पहले टीकाकरण के लिए सावधानियों पर बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस समय टीका नहीं लेना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में दोनों टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की विशेषताओं की जानकारी दी है. टीकाकरण के लिए सावधानियों के बारे में कहा गया है कि कोविड-19 टीका केवल 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही दिया जाना चाहिए. आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 टीकों और अन्य टीकों के बीच कम से कम 14 दिन का अंतराल लिया जा सकता है.
मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, 'कोविड-19 टीकों की विनिमयशीलता (एक टीका अलग, दूसरा अलग) की अनुमति नहीं है. दूसरी खुराक भी उसी टीके की लेनी होगी, जो पहले टीके की ली गई है.'
गर्भवती महिलाएं अब तक किसी भी ट्रायल का हिस्सा नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं अब तक किसी भी कोविड वैक्सीन के ट्रायल का हिस्सा नहीं रही हैं. इसलिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस समय टीका नहीं लेना चाहिए.'
दुनिया का यह सबसे टीकाकरण अभियान कार्यक्रम प्राथमिकता के सिद्धांतों पर आधारित है. पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्कर्स और अन्य जरूरतमंदों को वैक्सीन दी जाएगी. इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तैयार कोविन नामक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा. जिससे रियलटाइम पर वैक्सीन स्टॉक, स्टोरेज टेंपरेचर, लाभार्थियों की पहचान आदि सुनिश्चित होगी. पूरे देश में टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा, जिसका नंबर 1075 है. टीकाकरण के लिए पूरे देश में हवाई जहाज से स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लेने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स? पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जवाब
मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा ट्रैफिक वाला शहर, 6 नंबर पर बेंगलुरु, 8 नंबर पर दिल्ली और 16 नंबर पर पुणे