नई दिल्ली: दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिवर्तित क्वॉरन्टीन कोच में बुधवार को यहां कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 और मरीजों के आने की उम्मीद है.


अधिकारियों ने कहा कि ये सभी कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज हैं. शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में फिलहाल करीब 50 ऐसे कोच खड़े हैं. रेलवे ने इन कोचों में कुछ बदलाव कर इन्हें मरीजों को ठहराने के लिहाज से तैयार किया है.


प्रत्येक कोच में 16 बिस्तरों की क्षमता


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली में रेलवे के शकूर बस्ती कोविड देखभाल केंद्र में पहला मरीज पहुंचा. कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हम हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित हैं.”






रेलवे ने दिल्ली सरकार को ऐसे 503 कोच उपलब्ध कराए हैं. रेलवे के क्वारंटीन कोचों में भर्ती किये जाने वाला यह मरीजों का दूसरा जत्था होगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर करीब 59 मरीजों को रेलवे के पृथक कोच में रखा गया था जिनमें से कई को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी भी मिल चुकी हैं.


भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ी समस्या है चीन, दो तिहाई लोगों ने किया स्वीकार- ABP न्यूज-CVOTER सर्वे