एक्सप्लोरर
जम्मू कश्मीर: 1100 से ज्यादा मजदूरों को लेकर रवाना हुई पहली ट्रेन
देश भर में कोरोना संकट बना हुआ है. देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 106750 जा पहुंचा है, वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3303 हो गई है.
![जम्मू कश्मीर: 1100 से ज्यादा मजदूरों को लेकर रवाना हुई पहली ट्रेन First Train left from Katra with more than 1100 migrant workers from Jammu & Kashmir जम्मू कश्मीर: 1100 से ज्यादा मजदूरों को लेकर रवाना हुई पहली ट्रेन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20171626/20200518251L.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन 1184 प्रवासियों के साथ मंगलवार को माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा से मध्यप्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना हुई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी के अनुसार और ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही जो प्रवासी मजदूर वापस जाना चाहते हैं उन्हें इंतजार करने की सलाह दी जाती है क्योंकि उन्हें उचित समय में अधिसूचित किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा, ‘‘मजदूरों को पैदल नहीं चलना चाहिए और अनधिकृत रूप से रवाना नहीं होना चाहिए बल्कि प्रशासन द्वारा उन्हें उनके घर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए अधिसूचित करने का इंतजार करना चाहिए.’’ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये विशेष मजदूर एक्सप्रेसल ट्रेन सीधे मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर रुकेगी. जिसके बाद सभी वहां से अपने जिलों की ओर बढ़ेगें. बताया जा रहा है कि किसी तरह की कोई समस्या ना आये इस पर ध्यान देने के लिए राज्य प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें.
आपको बता दे, कोरोना को देखते हुए सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही प्रशासन ने मजदूरों का पूरा ध्यान देते हुए उन्हें पानी की बोतल समेत बिस्किट दीये गए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान सभी ने रखा और एक दूसरे से दूरी बनाये रखी.
ये भी पढ़े.
#BanTikTokIndia: परेश रावल ने टिक टॉक को लेकर किया ये ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल
महाराष्ट्र में आज से रेड और नॉन रेड जोन में खुलेंगी दुकानें, मुंबई में शराब की होगी होम डिलिवरी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)