कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बीच नासिक से श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन लखनऊ पहुंची
नासिक से श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन लखनऊ पहुंची.ट्रेन झांसी और कानपुर होते हुए रविवार सुबह लखनऊ पहुंची
![कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बीच नासिक से श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन लखनऊ पहुंची First train reached Lucknow with laborers from Nashik कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बीच नासिक से श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन लखनऊ पहुंची](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02173439/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आठ सौ से अधिक श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से चली पहली विशेष ट्रेन रविवार सुबह छह बजे राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. लॉकडाउन के चलते ये श्रमिक 25 मार्च से नासिक में फंसे हुए थे. देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसी दूसरे राज्य से प्रवासियों को लेकर यूपी आने वाली यह पहली ट्रेन है.
अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना अवनीश अवस्थी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि यूपी के मजदूरों को महाराष्ट्र के नासिक से लेकर आने वाली ट्रेन शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे वहां से रवाना हुई थी. उन्होंने बताया था कि महाराष्ट्र और गुजरात में रह रहे यूपी के मजदूरों को लाने के लिये वहां के अधिकारियों से लगातार बातचीत हो रही है.
यह विशेष ट्रेन झांसी और कानपुर होते हुए रविवार सुबह लखनऊ पहुंची. रेलवे ने एक मई को मजदूर दिवस पर घोषणा की थी कि वह 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलायेगी, जो 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को उनके संबंधित गृह राज्यों के लिये होंगी. रेलवे ने पहली ट्रेन शुक्रवार को सुबह चार बजकर पचास मिनट पर हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना की थी.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1952 नए मामले, कुल केस 18770 हुए
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हंदवाड़ा में एनकाउंटर जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)