नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता रहे और अब केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तरफ से शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज अब सोशल मीडिया पर छा गया है. नेता-अभिनेता हों या खिलाड़ी हर कोई एक सुर में बोल रहा है ‘हम फिट तो इंडिया फिट’. फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते पीएम मोदी और उनके तमाम नेता ट्वीट कर रहे हैं. वहीं अभिनेता औऱ खिलाड़ी भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
सबसे पहले जानिए- क्या है फिटनेस चैलेंज?
दरअसल, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरुकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी. धीरे-धीरे हर कोई इस मुहिम में शामिल हो गया. कई नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट करते हुए अब बाकी लोगों को भी फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं.
शुरु में राठौड़ ने कोहली, साइना और रितिक को दिया चैलेंज
राठौड़ ने विराट कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था. राठौड़ ने फिटनेस चैलेंज में कहा था, ‘’आज पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए कि कैसे आप अपने आपको फिट रखते हैं और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए.’’
विराट ने पीएम मोदी, धोनी और पत्नी अनुष्का को दिया चैलेंज
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार कर लिया है. अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा.’’
पीएम मोदी ने कबूला विराट का चैलेंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज कबूल कर लिया. विराट के इस चैलेंज पर पीएम मोदी ट्वीट कर कहा है, ''विराट तुम्हारा चैलेंज स्वीकार करता हूं. मैं जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो जारी करुंगा.''
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद उनके कई मंत्री भी इस मुहिम में शामिल हो गए. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस चैलेंज को कबूल करते हुए अपनी फिटनेस वीडियो पोस्ट की. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को फिटनेस चैलेंज दिया. बता दें कि मनोज तिवारी भोजपुरी और बॉलीवुज के मशहूर गायक भी हैं.
और कौन-कौन हुआ इस मुहिम में शामिल?
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने ट्वीट किया, ''इस पहल पर मुझे गर्व हो रहा है. वह रोजाना इसी तरह अपने ऑफिस जाते हैं.''
टाइगर श्रोफ ने भी पोस्ट की वीडियो.
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया वीडियो.
केंद्रीय मंत्री किरऩ रिजिजू का वीडियो.